सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में चल दिया पीएम मोदी वाला दांव, भाजपा की बढ़ेंगी मुश्किलें?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं तो चुनाव प्रचार का पूरा भार पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने कंधों पर उठा लिया है। सुनीता अपने प्रचार भाषणों में ऐसी-ऐसी भावुक अपील कर रही हैं जो विरोधी बीजेपी के लिए चिंता की वजह बन सकती हैं। सुनीत

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं तो चुनाव प्रचार का पूरा भार पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने कंधों पर उठा लिया है। सुनीता अपने प्रचार भाषणों में ऐसी-ऐसी भावुक अपील कर रही हैं जो विरोधी बीजेपी के लिए चिंता की वजह बन सकती हैं। सुनीता ने ठीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दांव चल दिया है जिसमें वो बता रही हैं कि कैसे केजरीवाल की कल्याणकारी योजनाओं को रोकने के लिए उन्हें जेल में डाल दिया गया है। सुनीता केजरीवाल अपने भाषणों में मतदाताओं को यह समझाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं कि बीजेपी ने दरअसल अपार लोकप्रियता से डरकर केजरीवाल को जेल में डाला है। वो बता रही हैं कि बीजेपी को यह डर है कि केजरीवाल ने जिस तरह जनहितैषी फैसले लिए हैं, उससे आम आदमी पार्टी (आप) को जनता के दिलों से हटाना असंभव है। उन्होंने आप के चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को एक-एक हजार रुपये की सम्मान राशि दिए जाने के वादे की याद दिलाई। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के देवली इलाके में आयोजित रोड शो में सुनीता ने कहा कि बीजेपी महिलाओं को एक-एक हजार रुपये देने के ऐलान से घबरा गई है वो इसी योजना को रोकने के लिए केजरीवाल को जेल से निकलने नहीं देना चाहती है। सुनीता केजरीवाल ने महिला मतदाताओं से कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि आपको एक-एक हजार रुपये मिले, इसलिए उसने आपके मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया है।

रविवार के रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुनीता केजरीवाल और दक्षिण दिल्ली से प्रत्याशी सहीराम पहलवान का रोड शो जहां-जहां से गुजर रहा था, वहां भारी संख्या में आम जनता भी सुनीता का स्वागत करने को बाहर आ रहे थे। अच्छी-खासी भीड़ देखकर सुनीता केजरीवाल के साथ-साथ आप कार्यकर्ताओं का हौसला भी बुलंद था। इस बीच सुनीता ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके पति और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जबर्दस्ती जेल में डाला गया है। उन्होंने कहा कि एक भी कोर्ट ने उन्हें अब तक दोषी नहीं माना है। सुनीता केजरीवाल ने इस कार्रवाई को सरासर गुंडागर्दी और तानाशाही करार दिया और कहा लोगों से कहा, 'आपके सीएम शेर हैं।' उन्होंने कहा कि केजरीवाल शेर हैं और अपनी माताओं-बहनों को हजार रुपये महीना देकर ही दम लेंगे।

आम लोगों में केजरीवाल की ईमानदारी और जनसेवा की भावना का जिक्र करते हुए सुनीता ने भावुक अपीलों की झड़ी लगा दी। सुनीता बोलीं, जब हमारी शादी तय हुई तो उन्होंने मुझसे एक ही सवाल किया था कि उनके समाज सेवा करने से मुझे कोई दिक्कत तो नहीं होगी? उनके मन में एक ही जूनून है कि आम आदमी की जिंदगी कैसे संवारा जाए। सुनीता ने कहा, मैं 30 साल से उन्हें देख रही हूं। वो एक सच्चे देशभक्त, ईमानदार और पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को यही खटकता है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से इतना प्यार क्यों करती है। उन्होंने कहा कि आखिर आपने अरविंद केजरीवाल को तीन बार मुख्यमंत्री बनाया, यह बीजेपी पचा नहीं पा रही है। सुनीता ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल की आवाज आप तक नहीं पहुंच पाए, इसीलिए तो बीजेपी ने उन्हें जेल में डाला है।'

झूठे मामले में बंद हैं दिल्ली के CM, गुजरात में सुनीता केजरीवाल ने रोड शो करके AAP की जीत के लिए लगाया जोर
ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर इस बात पर जोर देते हैं कि विपक्ष विकास के काम में रोड़ा अटकाने के लिए एकजुट हुआ है। वो अपने भाषणों में बताते हैं कि कैसे उनकी सरकार ने आम आदमी का जीवन स्तर सुधारने के लिए एक से बढ़कर एक काम किए हैं। पीएम कहते हैं कि उनकी सरकार सबसे ऊपर देश को रखती है, जबकि विपक्षी गठबंधन में शामिल परिवारवादी पार्टियों को अपने-अपने परिवारों की चिंता रहती है। सुनीता केजरीवाल ने पीएम मोदी के इसी तर्ज पर दिल्ली की जनता को बता रही हैं कि कैसे केजरीवाल ने आम आदमी की जीवन आसान बनाने के लिए फ्री बिजली-पानी सुनिश्चित करवाया और बीजेपी इसमें बाधा डाल रही है। सवाल है कि क्या बीजेपी को इस बात का डर सता रहा होगा कि कहीं सुनीता केजरीवाल की यह अपील दिल्ली के मतदाताओं के मन में कहीं घर न कर जाए?

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

वो आज यहां होते... मुसीबत के वक्त स्वाति मालीवाल को क्यों याद आए सिसोदिया?

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल अपने साथ हुई कथित बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद भी स्वाति मालीवाल बख्शने के मूड में नहीं हैं। आज उन्होंने एक निजी चैनल की फोटो शेयर कर एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर नि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now